Explore

Search

September 13, 2025 6:41 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

125 करोड़ की अंश पूंजी, किसानों को 893 करोड़ का ऋण वितरण, 42 करोड़ का लाभ

बिलासपुर।सहकारी केंद्रीय बैंक की 111वीं आमसभा का आयोजन बैंक परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राधिकृत अधिकारी एवं कलेक्टर संजय अग्रवाल रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बैंक वर्ष 1915 से किसानों की सेवा कर रहा है और लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में बैंक की 58 शाखाएं एवं 430 सेवा सहकारी समितियां संचालित हैं। बैंक की कुल अंश पूंजी में 5.91 करोड़ की वृद्धि होकर यह 125.43 करोड़ रुपए हो गई है।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी धान खरीदी योजना का सफल संचालन बिलासपुर सहित मुंगेली, जांजगीर-चांपा, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और सक्ती जिले में किया जा रहा है। वर्ष 2024-25 में बैंक द्वारा 2 लाख 23 हजार 59 किसानों को 892.95 करोड़ रुपए का केसीसी फसल ऋण उपलब्ध कराया गया। इसके तहत पशुपालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन एवं उद्यानिकी के लिए भी किसानों को अल्पकालिक ऋण सीमा दी गई है। समितियों का कंप्यूटरीकरण और किसानों के लिए रुपे-केसीसी कार्ड जारी करने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार की समृद्धि योजना के अंतर्गत समितियों को सीएससी निर्यात सहकारी समिति, जैविक सहकारी समिति और भारतीय बीज सहकारी समिति से जोड़ा जा रहा है। ग्राहकों की सुविधा के लिए 24 एटीएम संचालित हैं तथा समितियों में माइक्रो एटीएम की भी व्यवस्था की गई है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील सोढ़ी ने अपने संबोधन में बताया कि बैंक में बचत अमानत, सावधि अमानत, मुद्दती एवं आवर्ती जमा जैसी योजनाएं संचालित हैं। इस वर्ष लगभग 11 करोड़ की शेयर वृद्धि हुई है और बैंक ने करीब 42 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया है।

कार्यक्रम का संचालन सुशील जोशी ने किया और अंत में नोडल अधिकारी आशीष दुबे ने आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर संयुक्त पंजीयक यूबीएस राठिया, उप पंजीयक शेखर जायसवाल, नोडल अधिकारी आशीष दुबे, सुशील जोशी, संतोष ठाकुर, विनय साहू, अमित साहू, भूपेंद्र ठाकुर, पीयूष गुरुद्वान, सतीश राठौर, रवि सिंह ठाकुर, भागवत यादव, अभिषेक तिवारी, दीपक साहू, प्रकाश शर्मा, सुशील चंद्राकर, नेहा निगम, भक्ति ठाकुर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

जनप्रतिनिधियों में द्वारिका सोनी, तरु तिवारी, राजेंद्र राठौड़, लक्ष्मीकांत शास्त्री सहित अनेक गणमान्यजन भी आमसभा में शामिल हुए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS