छत्तीसगढ़ ।दुर्ग जिले के नंदनी थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकानों में चोरी करने वाले निगरानी बदमाश सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब चार लाख रुपये कीमत के चांदी के जेवर और दो मोटरसाइकिल जब्त किए हैं।
इस संबंध में एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बादल सोनी सूरज कोसरे नितिन झाड़े और धनेश्वर साहू हैं। मुख्य आरोपी बादल सोनी थाना छावनी का निगरानी बदमाश है, जिसके खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया आरोपियों ने 10-11 अगस्त की दरम्यानी रात ग्राम मेढेसरा स्थित मां दुर्गा ज्वेलर्स और 16-17 अगस्त की रात ग्राम कोड़िया के भावना ज्वेलर्स में शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों मामलों में नंदनी थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की थी।
एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल ने बताया कि एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट एसीसीयू और नंदनी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और ई-साक्ष्यों की मदद से आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात से पहले दुकानों की रेकी करने और सीसीटीवी कैमरे डिस्कनेक्ट करने की बात कबूल की।
आरोपियों के कब्जे से करीब तीन किलो चांदी के जेवर दो मोटरसाइकिल और नकबजनी में प्रयुक्त सब्बल जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व प्रकरणों की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। आगे की कार्रवाई नंदनी थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।

प्रधान संपादक




