बलौदाबाजार-भाटापारा।जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति पर त्वरित नियंत्रण एवं आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देश पर विशेष SWAT टीम का गठन किया गया है। इस टीम को किसी भी आकस्मिक घटना या आपात स्थिति में तत्काल मौके पर पहुँचकर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है।
बलौदाबाजार के पुलिस लाइन में SWAT टीम के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान टीम के सभी सदस्यों को आकस्मिक स्थिति में कानून-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उठाए जाने वाले उपायों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में हैंड स्टन ग्रेनेड, डाई मार्कर तथा शॉर्ट रेंज सेल अश्रु गैस के उपयोग संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान कर व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। जिले के विभिन्न थाना-चौकी में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चिन्हित कर इस विशेष टीम में शामिल किया गया है।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा SWAT टीम का गठन जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। प्रशिक्षित टीम किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई कर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी ।

प्रधान संपादक

