Explore

Search

October 15, 2025 9:59 pm

बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा, नौ पकड़ाए, चार भेजे गए जेल

बिलासपुर। शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने सकरी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। सिविल लाइन थाना प्रभारी निमितेष सिंह ने बताया कि एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर सकरी क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों की लगातार निगरानी की जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने नौ बदमाशों को पकड़कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। साथ ही एक नाबालिग सहित चार आरोपितों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस टीम को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि सकरी क्षेत्र में कुछ बदमाश लगातार सक्रिय हैं और उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। पुलिस ने निगरानी कर इन बदमाशों की पहचान की और दबिश देकर उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ में इनके आपराधिक रुझान स्पष्ट होने पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

इन बदमाशों पर हुई कार्रवाई
जिन बदमाशों को पकड़कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है, उनमें आस्मीन खान (52) निवासी चोरभठ्ठी थाना सकरी, ढेलउराम सूर्यवंशी (58) निवासी सम्बलपुरी थाना सकरी, राजा बसोड (20) निवासी शांतिनगर सकरी, विनय टंडन (19) निवासी दलदलिहा पारा सकरी, पिंटू उर्फ अंजीत वस्त्रकार (26) निवासी पेन्डारी थाना सकरी, ओमप्रकाश जांगड़े (28) निवासी पेन्डारी थाना सकरी, अशोक साहू (26) निवासी कौआताल थाना सीपत, हरदेश यादव (22) निवासी काठाकोनी थाना सकरी और हरीश राव (27) निवासी सागर थाना सकरी शामिल हैं।

फरार आरोपी और अन्य गिरफ्तारियां
इसी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपी को भी पकड़ा है। इसके अलावा अन्य मामलों में निलेश चंद्राकर उर्फ कृष्णा निवासी उसलापुर, करण उर्फ सुखदेव भारते निवासी दलदलिहापारा, धीरज बघेल निवासी बगीचापारा अमेर और ईश्वर यादव निवासी काठाकोनी को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपी नाबालिग है, जिसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है, जबकि अन्य को न्यायालय में पेश किया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS