Explore

Search

October 15, 2025 4:09 pm

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़–छुईखदान–गंडई में पार्सल बम साजिश नाकाम, सात गिरफ्तार

संदिग्ध गिफ्ट पैक्ड पार्सल में स्पीकर के भीतर छिपा 2 किलो आईईडी बरामद,60 जिलेटिन स्टिक और 2 डिटोनेटर भी बरामद

रायपुर ।छत्तीसगढ़ के खैरागढ़–छुईखदान–गंडई जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्सल बम साजिश का पर्दाफाश किया और इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध गिफ्ट पैक्ड पार्सल में स्पीकर के भीतर छिपा 2 किलो आईईडी बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार यह पार्सल गंडई क्षेत्र के एक दुकान में डिलीवर हुआ था और उस पर फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो और पता अंकित था। पार्सल नर्मदा थाना गंडई निवासी अफसार खान के नाम पर भेजा गया था। संदेह होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बम निरोधक दस्ते की जांच में पार्सल से विस्फोटक बरामद हुआ।

तकनीकी परीक्षण से पता चला कि यह आईईडी स्पीकर को बिजली स्रोत से जोड़ते ही सक्रिय होकर विस्फोट करता। इसमें जिलेटिन रॉड को मुख्य विस्फोटक के रूप में इस्तेमाल किया गया था और डिटोनेटर स्पीकर की वायरिंग से जोड़ा गया था।

पुलिस जांच में यह मामला अफसार खान की हत्या की साजिश और अवैध विस्फोटक आपूर्ति नेटवर्क से जुड़ा पाया गया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी विनय वर्मा ने ऑनलाइन ट्यूटोरियल देखकर आईईडी तैयार किया। इस साजिश में परमेंश्वर वर्मा ने विस्फोटक खरीदने के लिए 6,000 नकद दिए गोपाल वर्मा ने डिलीवरी में सहयोग किया खिलेश वर्मा ने फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो तैयार किया जबकि घासीराम वर्मा ने सप्लायर से जिलेटिन उपलब्ध कराया।

छापेमारी में 60 जिलेटिन स्टिक और दो डिटोनेटर भी बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों में विनय वर्मा परमेंश्वर वर्मा गोपाल वर्मा घासीराम वर्मा दिलीप धिमर गोपाल खेलवार और खिलेश वर्मा शामिल हैं।

मामला गंडई थाने में एफआईआर क्रमांक 277/2025 के तहत दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS