Explore

Search

August 29, 2025 12:46 am

Advertisement Carousel

स्वतंत्रता दिवस पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने 28 शहीद परिवारों को शाल-श्रीफल भेंट कर किया सम्मान, एसएसपी रजनेश सिंह ने शहीद स्मृति में दीप जलाकर परिजनों की समस्याएँ सुनीं

शहीद परिवारों का सम्मान, स्वतंत्रता दिवस पर गूँजा शौर्य और बलिदान का संदेश

बिलासपुर।देश की आज़ादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को बिलासपुर पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया।

इस समारोह के दौरान 28 शहीद जवानों के परिजनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। उप मुख्यमंत्री ने सभी परिजनों को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया है, उनके परिवारों का सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है।

सम्मानित किए गए शहीदों में प्लाटून कमांडर सनत कुमार महिलागें उप निरीक्षक विवेक शुक्ला उप निरीक्षक अविनाश शर्मा प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह आरक्षक दीपक उपाध्याय आरक्षक चंद्रशेखर कुर्रे आरक्षक शिवकुमार मरकाम आरक्षक विशुन दास कुर्रे प्रधान आरक्षक देवराज सुरजल आरक्षक सहलु राम भगत आरक्षक छात्रधारी प्रसाद जांगड़े प्रधान आरक्षक शिवकुमार सिंह उप निरीक्षक विनोद कौशिक आरक्षक राजेश पटेल आरक्षक हरेंद्र प्रसाद आरक्षक अमरदीप खालखो आरक्षक मन्नूलाल सूर्यवंशी और आरक्षक अरविंद मिंज सहित अन्य शामिल रहे।

दूसरी ओर पुलिस लाइन स्थित चेतना हॉल में शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने शहीद जवानों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान उन्होंने शहीद परिवारों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और संबंधित विभागों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।

एसएसपी ने परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग हमेशा शहीद परिवारों के साथ खड़ा है और उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया जाएगा।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल अर्चना झा रामगोपाल करियारे सीएसपी आईपीएस कोतवाली गगन कुमार उप पुलिस अधीक्षक मंजुलता केरकेट्टा भारती मरकाम रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS