बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने पुरानी रंजिश पर युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी भी जब्त की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। मामले में छह आरोपी फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

कोतवाली सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि टिकरापारा में रहने वाले राहुल गोस्वामी ने हत्या के प्रयास के मामले की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि वह अपने साथी बजरंग के साथ बुलेट से 12 खोली रेलवे कॉलोनी जा रहा था। रास्ते में गोपाल डेयरी से दही लेकर जैसे ही वे तितली चौक के आगे पुल के पास पहुंचे, वहां पेशाब करने के लिए रुके। इसी दौरान तीन मोटरसाइकिलों में सवार होकर ईस्माइल, इमरान खान, कुणाल उर्फ युसूफ खान, शमी खान, रिजवान खान, अभय चौहान, गुलशन हाटलेस्कर और अमन पहुंचे। आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू, स्टिक, पाइप और बेल्ट से हमला कर दिया। इस हमले में राहुल गोस्वामी और उसके साथी को चोटें आईं।
किसी तरह बचकर भागे युवकों ने घटना की शिकायत तोरवा थाने में की है। इस पर पुलिस ने अभियान चलाकर हमलावर कंस्ट्रक्शन कालोनी में रहने वाले अभय चौहान और मोहम्मद यूसुफ निवासी हेमू नगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी जब्त की गई। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इधर मामले में छह आरोपी अब तक फरार है। पुलिस की टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

प्रधान संपादक




