Explore

Search

September 13, 2025 2:09 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

सीएम साय कैबिनेट विस्तार को लेकर छिड़ी गंभीर चर्चा, कौन-कौन हैं दावेदार, किसकी दावेदारी सबसे भारी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विदेश दौरे पर जाने वाले हैं। विदेश प्रवास से पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अब गंभीर चर्चा छिड़ी हुई है। सीएम साय ने मीडिया से चर्चा के दौरान ये कहा कि थोड़ा इंतजार कीजिए। फिर कहा विदेश प्रवास से पहले भी विस्तार हो सकता है। सीएम के इस खुलासे के बाद अब छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर इस बार गंभीर चर्चा छिड़ गई है। चर्चा के बीच दावेदारों पर सियासत से जुड़े लोगों के अलावा आम आदमी भी शामिल होते दिखाई दे रहे हैं।

दिल्ली से मिल रहे संकेतों पर भरोसा करें तो हरियाणा की तर्ज पर साय कैबिनेट में तीन मंत्री शामिल होंगे। यह भी बता दें कि मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, ना कि पुनगर्ठन। मतलब साफ है, किसी पुराने मंत्री को हटाया नहीं जा रहा है। या हटाया नहीं जाएगा। दिल्ली की माने तो मंत्रिमंडल विस्तार में जातियता और क्षेत्रियता दोनों ही बातों पर विशेष फोकस रहेगा। तीन नए मंत्रियों में एक सामान्य वर्ग से,एक एससी और एक ओबीसी वर्ग के विधायक को शपथ लेने का मौका मिलेगा। साय मंत्रिमंडल में शामिल चेहरों पर नजर डालें तो तीन नए मंत्रियों में भी कुछ इसी तरह का समीकरण समाने आएगा। नए और पुराने का मेलजोल दिखाई देगा। नए कौन होंगे और पुराने में किस विधायकों को जादुई कुर्सी मिलेगी, कौन साय मंत्रिमंडल का हिस्सा बनेगा, फिलहाल यह कहना मुश्किल है। मंत्रिमंडल गठन से पहले जिस तरह कयास लगाए जा रहे थे जब चेहरे सामने आए तो राजनीतिक पंडितों की छोड़िए सत्ताधारी दल के दिग्गजों का ही पूरा आंकलन और सियासी गणित फेल हो गया। या यूं कहें दिल्ली ने सियासत और सियासी समीकरण को ही बदल कर रख दिया था। कुछ-कुछ तीन नए मंत्रियों के साथ भी ऐसा ही कुछ होने वाला है।
दिल्ली,सीएम और संगठन से जुड़े दिग्गज क्या सोच रहे हैं और किन तीन विधायकों के नाम पर दिल्ली अपनी सहमति का मुहर लगाता है यह तो नाम आने के बाद ही तय होगा। बहरहाल जिन नामों पर चर्चा छिड़ी हुई है,उसमें पूर्व मंत्रीअमर अग्रवाल अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल दुर्ग के विधायक गजेंद्र यादव व एससी से आरंग के विधायक गुरु खुशवंत सिंह के नामों की चर्चा कुछ ज्यादा ही हो रही है। दावेदारी पर नजर डालें तो भाजपा में कद्दावर ओबीसी विधायक हैं। नए व पुराने का समीकरण मसाने आए तो दिग्गजों के चुकने या एक बार फिर पिछड़ने की सियासी संभावना कुछ ज्यादा ही दिखाई दे रही है। बहरहाल सीएम के खुलासे के बाद इस बार छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गंभीर चर्चा छिड़ गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS