Explore

Search

October 15, 2025 11:28 pm

छत्तीसगढ़ व अंबिकापुर एक्सप्रेस में चोरी, यात्रियों के बैग और लैपटॉप पर हाथ साफ

बिलासपुर। अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में यात्रियों से चोरी की दो घटनाएं सामने आई हैं। दोनों ही मामलों में यात्रियों की शिकायत पर बिलासपुर जीआरपी ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ शून्य में अपराध दर्ज कर लिया है। अब केस डायरी संबंधित जीआरपी थानों को भेजी जाएगी।



जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में हुई। सूरजपुर निवासी नीलम सिंह इस ट्रेन के स्लीपर कोच में सफर कर रही थीं। ट्रेन जब कोतमा स्टेशन में खड़ी थी, तभी उनका ट्रॉली बैग गायब हो गया। जब तक नीलम को इसका अहसास हुआ, ट्रेन आगे बढ़ चुकी थी। उन्होंने बताया कि बैग में करीब चार हजार रुपये नकद और समान कीमत का सामान रखा था। उसलापुर स्टेशन पर उतरने के बाद वे सीधे जीआरपी थाने पहुंचीं और मामले की शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

दूसरी घटना अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में हुई। तोरवा पावर हाउस निवासी श्रीयांश दुबे इस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान उनका  लैपटॉप चोरी हो गया। इस मामले में भी जीआरपी ने शून्य में अपराध दर्ज किया है। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि दर्ज मामलों की केस डायरी जांच के लिए संबंधित थानों को भेजी जाएगी और सीसीटीवी फुटेज तथा संदिग्धों की तलाश कर चोरों को पकड़ा जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS