Explore

Search

September 7, 2025 10:31 pm

वीडियो: ग्रीन गार्डन के पास मुंगेली नाका चौक में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से सम्पन्न

बिलासपुर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीन गार्डन के पास मुंगेली नाका चौक में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं बड़े धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र के व्यापारी एवं नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए और तिरंगे को सलामी देकर आजादी के अमर शहीदों को याद किया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल टाह उपस्थित रहे। अतिथियों ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और नागरिकों से देशहित में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आजादी का पर्व सिर्फ उत्सव नहीं बल्कि जिम्मेदारी का प्रतीक है, जिसे हर नागरिक को निभाना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुंगेली नाका के व्यापारियों की विशेष भूमिका रही।

इसमें शारदा टेंट हाऊस के महेन्द्र कुमार सवन्नी, नीरज शर्मा, भूपेन्द्र त्रिपाठी, विनोद पटेल, संतीश रेलवानी, सुदीप श्रीवास्तव, शैलेन्द्र जेमा, जुगल किशोर शर्मा, दिनेश माटोलिया, मनीष अग्रवाल, श्रीराम यादव, संतोष देवांगन, संतोष कारडा, श्याम चिमनानी, कमल चिमनानी, दिलबाग छाबड़ा, जित्तू किशनानी, जित्तू बजाज सहित अनेक व्यापारी एवं आसपास के नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान देशभक्ति गीतों और नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। बच्चों और युवाओं ने तिरंगे झंडे लहराते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ सभी ने भारत की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS