Explore

Search

September 7, 2025 10:37 pm

स्वतंत्रता दिवस पर गुप्ता समाज तिफरा की संयुक्त इकाई द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम

बिलासपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री चंद्रपुरिहा एवं रतनपुरिहा कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज तिफरा की संयुक्त इकाई द्वारा महर्षि कश्यप भवन तिफरा के प्रांगण में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने की। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए देशहित में एकजुट रहने का आह्वान किया।

समाज के वरिष्ठ सदस्य मोहन लाल गुप्ता और राजकुमार गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व को याद किया। उन्होंने कहा कि देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति सहज रूप से नहीं मिली है। सैकड़ों वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी, तब जाकर हमें यह अनमोल आजादी प्राप्त हुई। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को हमेशा याद रखें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़ी रानी बहन ने भारतीय एकता एवं सामाजिक संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज की आवश्यकता है कि समाज आपसी भेदभाव को भुलाकर भाईचारे और शांति का संदेश फैलाए। तभी देश वास्तविक अर्थों में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकेगा। रानी बहन ने उपस्थित लोगों से भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में गुप्ता समाज तिफरा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इसके साथ ही कबीर आश्रम के संतगण, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी योग संस्थान के भाई-बहन तथा तिफरा क्षेत्र के नागरिक भी शामिल हुए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS