Explore

Search

January 19, 2026 11:56 pm

बलौदाबाजार एसपी के निर्देश पर दो घंटे के भीतर सुलझा चोरी का मामला, माल समेत आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़।बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पलारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने ग्राम वटगन स्थित एक दुकान में चोरी करने के आरोप में दो अपचारी बालकों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना के दो घंटे के भीतर आरोपियों को हिरासत में लेकर चोरी गया समस्त सामान बरामद कर लिया।

पलारी थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम वटगन के व्यापारी तामेश्वर प्रसाद देवांगन ने 9 अगस्त की सुबह दुकान का ताला खोलने पर पाया कि अंदर का सामान बिखरा पड़ा है। अज्ञात चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से की दीवार में बड़ा छेद कर प्रवेश किया और काउंटर में रखे 28 चांदी के सिक्के कीमत 6,600 और एक थैले में रखे चिल्लर सिक्के कीमत 18,000सहित कुल 24,600 मूल्य का सामान चोरी कर लिया।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश एक टीम गठित की गई,टीम मौके पर पहुँच कर निरीक्षण किया और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर में दो अपचारी बालक को पकड़ा गया पूछताछ में बालकों ने स्थानीय निवासी धर्मेंद्र बंजारे के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर चोरी गया पूरा सामान एक सब्बल और लोहे का बसूला जब्त किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS