Explore

Search

August 10, 2025 7:25 pm

दंतेला : सच्ची घटना पर आधारित छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म 29 अगस्त को होगी रिलीज

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में पहली बार एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म दंतेला 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह हॉरर कॉमेडी और ड्रामा का मिश्रण है, जिसका निर्देशन डॉ. शांतनु पाटनवार ने किया है। विशेष रूप से इस फिल्म का निर्माण डॉक्टर्स की टीम ने मिलकर किया है।

फिल्म की कहानी बलरामपुर ज़िले के चरचरी गांव पर आधारित है जो बीहड़ जंगलों के बीच बसा है और जहां आज भी लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। टीम का कहना है कि यह फिल्म न केवल डर और हंसी का अनुभव कराएगी, बल्कि एक गंभीर सामाजिक मुद्दे पर भी सोचने को प्रेरित करेगी।

मुख्य कलाकारों में एवरग्रीन विशाल भैरू के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का गाना काली आवत दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुका है जबकि हाल ही में जारी कटिली नचइया सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। अनिल सिन्हा सात अलग-अलग अंदाज की कॉमेडी पेश करेंगे, जबकि डॉ. राज दिवान मुख्य खलनायक की भूमिका निभाएंगे।

निर्माण टीम में निर्देशक डॉ. शांतनु पाटनवार डॉ. राज दिवान, डॉ. कार्तिक सोनी डॉ. प्रवीन मित्तल डॉ. सुरेश प्रभाकर डॉ. इशी मंद्रीक और सुनील कुमार साहू सहित अन्य शामिल हैं। फिल्म के लीड कास्ट में राया डिंगोरिया, ज्योत्सना ताम्रकार अमन सागर वीना सेंद्रे और सत्येश शर्मा भी हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS