Explore

Search

October 15, 2025 9:42 am

एसएसपी ने किया आरक्षक को निलंबित,कहा पुलिस वर्दी की मर्यादा और छवि को आघात पहुंचाने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा

जशपुर।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए गए एक पुलिस आरक्षक को एसएसपी ने निलंबित कर दिया।

एसएसपी आईपीएस शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरक्षक क्रमांक 446 अलबर्ट एक्का को पांच अगस्त को न्यायालय पत्थलगांव में वारंट पेशी ड्यूटी पर भेजा गया था। ड्यूटी के दौरान वह पुलिस वर्दी में शराब के नशे की हालत में एक दुकान की टेबल पर लेटा हुआ पाया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए एसएसपी तक पहुँच गया फिर क्या था ।

एसएसपी शशी मोहन सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनुशासनहीनता और अपमानजनक आचरण और से पुलिस विभाग की छवि धूमिल होना मानते हुए आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र जशपुर में सम्बद्ध किया गया है। निलंबन की अवधि में आरक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। इस मामले की प्राथमिक जांच के लिए उप पुलिस अधीक्षक अजाक-मुख्यालय मंजूलता बाज को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

एसएसपी सिंह ने कहा पुलिस वर्दी की मर्यादा और छवि को आघात पहुंचाने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग में अनुशासन ही सर्वोपरि है ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS