Explore

Search

October 15, 2025 9:42 am

पुलिस कम्युनिटी हॉल में गूंजा भाईचारे का गीत, एसपी आईपीएस भावना गुप्ता रहीं मुख्य अतिथि, बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन मिलन समारोह

राखी के रंग में रंगी बलौदाबाजार पुलिस, बच्चों के बीच बढ़ी नजदीकियां,रक्षाबंधन पर दिखा भावनात्मक जुड़ाव 

छत्तीसगढ़ ।बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता की उपस्थिति में  गुरुवार को रक्षाबंधन मिलन समारोह का आयोजन पुलिस कम्युनिटी हॉल में किया गया। समारोह में स्थानीय वर्धमान विद्यापीठ एवं पाठशाला स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया इस दौरान बच्चो ने बारी बारी पुलिस अधिकारियों को राखी बांधकर पर्व को उल्लास के साथ मनाया ।

समारोह की शुरुआत आरक्षक दिनेश नेताम द्वारा प्रस्तुत भजन से हुई जिसने उपस्थित आम जनों को भावविभोर कर दिया। इसके पश्चात बच्चों ने बारी-बारी से पुलिस अधिकारियों को राखी बांधकर भाईचारे एवं स्नेह का संदेश दिया।

इस आयोजन में एसपी आईपीएस भावना गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और स्कूल प्रबंधन का आभार जताया। उन्होंने कहा रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के साथ-साथ समाज में विश्वास और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है। बच्चों से जुड़ना और उनके साथ समय बिताना पुलिस के लिए भी प्रेरणादायक होता है।

इस अवसर पर एएसपी अभिषेक सिंह ने बच्चों से संवाद किया और रोचक प्रश्नों के माध्यम से माहौल को और भी जीवंत बनाया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिए यही नहीं बच्चे पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति से विशेष रूप से खुश दिखे।

एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने सभी बच्चों को गिफ्ट भेंट भी भी किया इसके साथ ही उन्होंने दोनों स्कूलों के प्राचार्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

आयोजित समारोह में एसडीओपी निधि नाग यातायात डीएसपी अमृत कुजूर डीएसपी तुलसी लेकाम अजाक डीएसपी अपूर्वा क्षत्रिय मुख्यालय डीएसपी राजेश श्रीवास्तव तथा अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS