बिलासपुर। स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की एक छात्रा से दो छात्रों ने डराकर पैसों की मांग शुरू कर दी। पहले तो छात्रा ने अपनी पाकेट मनी से उन्हें कुछ रुपये दिए, लेकिन जब उनकी मांग लगातार बढ़ती गई, तो घबराई छात्रा ने अपने पड़ोसी से मदद मांगी। मदद का आश्वासन देकर पहचान के व्यक्ति ने ही उसके साथ धोखा कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय छात्रा वर्तमान में सिविल लाइन क्षेत्र में रहती है और स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा है। छात्रा ने बताया कि सहपाठी दो नाबालिग लड़के उसे डराकर रुपये देने के लिए मजबूर कर रहे थे। जब वह मानसिक रूप से परेशान हो गई, तब उसने पहचान के हांफा निवासी श्रीधर तिवारी को अपनी परेशानी बताई। श्रीधर ने मदद का भरोसा दिलाया और इसके बदले छात्रा से घर के सोने के कंगन मंगा लिए। भरोसे में आई छात्रा ने उसे तीन लाख 50 हजार रुपये के सोने के चार कंगन दे दिए। इसके बदले श्रीधर ने केवल 30 हजार रुपये छात्रा को दिए और कहा कि वह ये रुपये धमकी देने वाले छात्रों को दे दे। छात्रा ने वैसा ही किया और कुछ समय के लिए पीछा छूटा भी। लेकिन कुछ महीनों बाद वही छात्र दोबारा उसे परेशान करने लगे। इस बार छात्रा ने सारी बात अपने परिजनों को बता दी। जब परिजनों ने गहनों के बारे में पूछा, तब उसने पूरी कहानी बताकर जेवर के संबंध में बताया। इसके बाद छात्रा थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। सिविल लाइन पुलिस ने दो नाबालिग छात्रों के खिलाफ अवैध उगाही की धारा में केस दर्ज किया है। वहीं, श्रीधर तिवारी के खिलाफ सकरी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

प्रधान संपादक