Explore

Search

December 9, 2025 5:00 am

कांग्रेस ने किया संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत मंडल एवं सेक्टर कमेटियों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति

प्रवक्ता ऋषि ने की प्रभारियों से अपील की है कि वे संगठनात्मक दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए तय समयसीमा में अपना कार्य पूरा करें

रायपुर।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उदयपुर अधिवेशन में लिए गए निर्णयों के अनुपालन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर पूरे प्रदेश में संगठन सृजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय ने मंडल एवं सेक्टर कमेटियों के के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की है।

पार्टी द्वारा 5 अगस्त, 2025 तक मंडल और सेक्टर कमेटियों का गठन पूरा किया जाना था। इसे प्राथमिकता देते हुए अब यह निर्देश दिया गया है कि सभी प्रभारी 11 अगस्त 2025 तक अपने-अपने संबंधित ब्लॉकों में ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षद-पार्षद प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों से आम सहमति बनाकर समितियों का गठन पूर्ण कर पार्टी कार्यालय में जमा कराएं।

उदयपुर अधिवेशन के निर्णयानुसार गठित की जा रही समितियों में 50% सदस्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं से होना अनिवार्य है। साथ ही, 50% सदस्य 50 वर्ष से कम आयु के युवाओं में से चयनित किए जाने हैं। प्रत्येक मंडल में न्यूनतम 25 से 30 बूथ अनिवार्य रूप से शामिल किए जाने हैं।

इसी कड़ी में शहर कांग्रेस ने प्रभारियों की की नियुक्ति की है जिसमे ब्लॉक 01 पंकज सिंह प्रदेश संयुक्त महामंत्री राकेश शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी ब्लॉक 02 सिद्धांशु मिश्रा प्रदेश सचिव समीर अहमद वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी

ब्लॉक 03 नरेन्द्र बोलर पूर्व शहर अध्यक्ष महेश दुबे पूर्व प्रदेश सचिव ब्लॉक 04 शेखर मुदलियार वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीम खान वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल किए गए हैं ,शहर कांग्रेस प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने सभी प्रभारियों से अपील की है कि वे संगठनात्मक दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए तय समयसीमा में अपना कार्य पूरा करें ताकि कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाया जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS