Explore

Search

August 9, 2025 2:03 am

वीडियो: तखतपुर पुलिस की कार्रवाई: नगोई एनीकट के पास जुआ खेलते छह गिरफ्तार,  नकद जब्त

बिलासपुर। तखतपुर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम नगोई स्थित एनीकट के पास जुआ खेल रहे छह लोगों को  गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकद रकम सात हजार 150 रुपये,  ताश की गड्डी जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डीएसपी नूपुर उपाध्याय ने बताया कि ग्राम नगोई एनीकट के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर तखतपुर थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने तत्काल टीम गठित कर मौके पर घेराबंदी की। मौके पर जुआ खेलते छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।



गिरफ्तार आरोपियों में निजाम बंजारे (30), अजीत बंजारे (30), मनीष बंजारे (28), सुरेश यादव (30), सुखचैन बंजारे (28) सभी निवासी कपसिया कला, थाना कोटा और मनोज साहू (25), निवासी जरौंधा, थाना तखतपुर शामिल है। सभी आरोपियों को थाना लाकर  जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि ऐसे असामाजिक गतिविधियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा और सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले में आगे की जांच जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS