Explore

Search

August 9, 2025 10:24 am

यातायात पुलिस कर्मियों के फेफड़ों की जांच: बिलासपुर ट्रैफिक विभाग की सराहनीय पहल

बिलासपुर।यातायात पुलिस विभाग बिलासपुर ने अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए एक विशेष स्वांस फेफड़ा परीक्षण शिविर का आयोजन किया। एसएसपी रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के पर्यवेक्षण में यह शिविर विशेष सुबह 6 बजे यातायात कार्यालय बिलासपुर में आयोजित हुआ।

इस स्वास्थ्य परीक्षण में स्पायरोमिटर ब्रिथोमीटर एवं इन्हेलर डिवाइस जैसे उपकरणों की सहायता से अधिकारियों और कर्मचारियों के फेफड़ों की कार्यक्षमता का आंकलन किया गया। फेफड़े की क्षमता को उम्र ऊंचाई और वजन के मानकों के अनुरूप मापा गया जिससे उनके स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति का विश्लेषण किया गया।

ड्यूटी के दौरान निरंतर सड़कों पर खड़े रहकर कार्य करने वाले यातायात पुलिसकर्मी धूल धुआं और वाहनों से निकलने वाले विषैले गैसों के संपर्क में आते हैं, जिससे स्वांस संबंधी बीमारियों का खतरा बना रहता है। साथ ही लंबे समय तक खड़े रहने से वेरीकोज वेन्स जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा यह विशेष परीक्षण कराया गया।

शिविर के दौरान धूम्रपान से दूर रहने की भी सलाह दी गई और धूम्रपान करने वाले कर्मचारियों को विशेष डाइट चार्ट औषधियां और जीवनशैली सुधार संबंधी सुझाव प्रदान किए गए। चिकित्सकों की टीम ने प्रत्येक कर्मचारी को उनकी दिनचर्या के अनुसार अनुकूल आहार और व्यायाम संबंधी मार्गदर्शन भी दिया।

इस शिविर में 120 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया और अपने फेफड़ों की कार्यक्षमता की जांच करवाई। परीक्षण के पश्चात सभी को उनकी रिपोर्ट सौंपी गई। स्वांस विश्लेषण की प्रक्रिया में उज्ज्वल शर्मा और विवेक शर्मा ने विशेष योगदान दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे ने बताया कि यह पहल कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। भविष्य में भी इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS