बिलासपुर।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान कार्यालय, बिलासपुर स्थित राजभाषा विभाग द्वारा गुरुवार को हिंदी कथा साहित्य के शिखर लेखक मुंशी प्रेमचंद की 145वीं जयंती पर एक भव्य आयोजन एवं हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री शिवशंकर लकड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं प्रेमचंद के चित्र पर माल्यार्पण से हुई, जिसमें श्री राजेश कुमार तिवारी, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान मुंशी प्रेमचंद के साहित्यिक योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़े घर की बेटी, नमक का दरोगा, कफन, ईदगाह, शतरंज के खिलाड़ी, पूस की रात जैसी कालजयी कहानियों के सामाजिक और मानवीय पहलुओं पर प्रकाश डाला।
इसके पश्चात आयोजित हिंदी कार्यशाला में वरिष्ठ अनुवादक श्री पीताम्बर लाल जाटवर ने रेलवे बोर्ड द्वारा हाल ही में संशोधित तिमाही प्रगति रिपोर्ट प्रोफार्मा के संबंध में प्रस्तुति दी। उन्होंने राजभाषा नोडल अधिकारियों एवं संबंधित कर्मचारियों को मासिक प्रगति रिपोर्ट की नई प्रणाली से अवगत कराया और इसे त्रुटिरहित रूप से भरने के निर्देश दिए। इस दौरान कर्मचारियों को नया प्रोफार्मा वितरित किया गया और उन्हें रिपोर्ट भरने में आने वाली समस्याओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कार्यशाला में विभिन्न विभागों के कुल 25 कार्मिकों ने भाग लिया। कार्यशाला का संचालन वरिष्ठ अनुवादक पुषोत्तम कुमार गवेल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्री पीताम्बर लाल जाटवर ने प्रस्तुत किया।

प्रधान संपादक