Explore

Search

August 1, 2025 7:58 pm

स्पेशल ओलंपिक के तहत राष्ट्रीय बोच्ची चैंपियनशिप में बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

बिलासपुर की सिमरन पुजारा ने जीते दो स्वर्ण पदक, देशभर से आए 250 एथलीट

बिलासपुर।पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय परिसर में 24 से 28 जुलाई तक स्पेशल ओलंपिक भारत एवं छत्तीसगढ़ और अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बोच्ची चैंपियनशिप का आयोजन किया गया ।

इस प्रतियोगिता में देशभर के 22 राज्यों से 250 बौद्धिक दिव्यांग खिलाड़ी 50 कोच और 20 विशेषज्ञ शामिल हुए। खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से सभी का दिल जीत लिया। 

जहां चाह वहां राह 

बिलासपुर में हुए इस आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दिव्यांगता बाधा नहीं बल्कि एक विशेषता है।

सिमरन पुजारा ने रचा इतिहास

बिलासपुर की सिमरन पुजारा और सौम्या तिवारी की जोड़ी ने यूनिफाइड सीनियर कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक जीते। इनकी जीत ने पूरे छत्तीसगढ़ को गर्व से भर दिया।

समावेशी खेलों की अनोखी मिसाल

प्रतियोगिता में सब-जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में सिंगल्स डबल्स और यूनिफाइड मुकाबले हुए। यूनिफाइड खेलों की खास बात रही कि इसमें दिव्यांग और सामान्य खिलाड़ी मिलकर एक टीम में खेले। इससे सामाजिक समावेशिता और आपसी समझ को बढ़ावा मिला।

विधायक अमर अग्रवाल ने दिलाया हौसला

बिलासपुर में आयोजित चैंपियनशिप की शुरुआत बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने ओलंपिक की पारंपरिक शपथ Let me win, but if I cannot win, let me be brave in the attempt के साथ की। उन्होंने कहा खेल बच्चों में आत्मबल बढ़ाते हैं और समाज में समरसता लाते हैं।

खिलाड़ियों के लिए स्वास्थ्य शिविर भी

आयोजन के दौरान खिलाड़ियों के लिए हेल्थ चेकअप, डेंटल शिविर और पोषण परामर्श की व्यवस्था भी की गई, ताकि उनका संपूर्ण विकास हो सके।

कलेक्टर पहुंचे, बढ़ाया बच्चों का उत्साह

कार्यक्रम में कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल निगम कमिश्नर अमित कुमार जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक टीपी भावे समेत कई अधिकारियों ने शिरकत कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

समापन में कुलपति पटेरिया हुए शामिल

समापन समारोह के मुख्य अतिथि शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कुलपति डॉ. एल.पी. पटेरिया ने आयोजन को अनुशासन विविधता और एकता का प्रतीक बताया।

डॉ. होता बोले ये बच्चे ईश्वर की खास रचना

डॉ. एच.एस. होता ने कहा इन बच्चों में जो सच्चाई और समर्पण है वो किसी सामान्य खिलाड़ी में नहीं मिलती। ऐसे आयोजन नियमित होने चाहिए।

आयोजन को सफल बनाने मजबूत टीम की मेहनत

स्पेशल ओलंपिक भारत के एरिया डायरेक्टर डॉ. प्रमोद तिवारी ने संस्था की गतिविधियों, हेल्थ प्रोग्राम, फैमिली फोरम, यंग एथलीट कार्यक्रम की जानकारी दी और कहा कि यूनिफाइड खेलों से दिव्यांग खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और समाज से जुड़ाव दोनों बढ़ता है।

इस आयोजन को सफल बनाने में कविता पुजारा यीतेश साहू रवि जैन अक्षत शर्मा सौम्या तिवारी और कई स्वयंसेवकों की अहम भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS