सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में आयोजित हुआ गरिमामय समारोह
बिलासपुर।एसईसीएल मुख्यालय से सेवानिवृत्त हो रहे 8 अधिकारियों और कर्मचारियों को भावभीन विदाई दी गई। मुख्यालय परिसर स्थित सीएमडी कक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को शाल श्रीफल पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया तथा समस्त देयकों का चेक प्रदान कर विदाई दी गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरीश दुहन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना-परियोजना एन. फ्रैंकलिन जयकुमार निदेशक एचआर बिरंची दास निदेशक वित्त डी. सुनील कुमार एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष श्रमसंघ प्रतिनिधि अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण समारोह में शामिल हुए।
सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों में दुर्गा दास अधिकारी महाप्रबंधक – ई-एम पंकज कुमार महाप्रबंधक – माइनिंग-क्यूसी ताराशंकर बेहरा महाप्रबंधक – मार्केटिंग एंड सेल्स निशत जैदी वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायक – राभा एन. व्ही. गोपाल कृष्ण राव कार्यालय अधीक्षक शाहीद मोहम्मद कार्यालय अधीक्षक अनिल कुमार दुबे चीफ स्टोर कीपर एवं पुरुषोत्तम कुमार शिवंकर सीनियर डुप्लीकेटर शामिल रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए शीर्ष प्रबंधन ने सेवानिवृत्त कर्मियों के उत्कृष्ट योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कार्यकुशलता निष्ठा और प्रतिबद्धता से ही एसईसीएल लगातार सफलता की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी कंपनी की समृद्ध परंपरा के स्तंभ रहे हैं और उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। सभी ने सेवानिवृत्त साथियों के स्वस्थ सुखद एवं सम्मानजनक भविष्य की कामना की।
सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी अपने उद्बोधन में एसईसीएल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि इस संगठन में कार्य करना गौरव की बात रही। उन्होंने कहा कि यहां के कर्मचारियों की कार्य के प्रति निष्ठा अद्भुत है और सभी मिल-जुलकर जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करते हैं।
समारोह का संचालन एवं सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय उप प्रबंधक (राजभाषा) श्रीमती सविता निर्मलकर ने किया।उक्त जानकारी एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश चंद्रा ने दी ।

प्रधान संपादक