Explore

Search

August 1, 2025 8:04 am

छात्राओं से छेड़खानी का आरोप, तीन महीने से फरार शिक्षक गिरफ्तार

बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में तीन महीने से फरार चल रहे शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक राम मूरत कौशिक को पुलिस ने बुधवार को घेराबंदी कर पकड़ा और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।


थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि यह मामला 24 अप्रैल 2025 को सामने आया था, जब स्कूल के प्रधान पाठक ने थाना सकरी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि कुछ छात्राओं ने शिक्षक राम मूरत कौशिक (55) निवासी सागरदीप कॉलोनी उसलापुर के खिलाफ लगातार छेड़छाड़ और अनुचित व्यवहार की शिकायत की है। छात्राओं के आरोप गंभीर थे, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। छात्राओं के बयान और अन्य प्रमाणों के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। जैसे ही मामला दर्ज हुआ, आरोपी शिक्षक स्कूल से गायब हो गया और लगातार पुलिस की पकड़ से बचता रहा। आरोपी के फरार होने के बाद सकरी पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर उसकी तलाश शुरू की। कई ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन वह लगातार ठिकाने बदलता रहा। इसी बीच बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बिलासपुर शहर में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर सकरी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS