बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगालीपारा के खेत्रपाल गली में उस समय हड़कंप मच गया जब मोहल्ले वालों की शिकायत पर पुलिस ने एक किराए के मकान में दबिश दी और वहां एक युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। दोनों एक ही बिस्तर पर थे। पुलिस ने तत्काल युवक को हिरासत में लेते हुए युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले में युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार, सरगुजा जिले के लखनपुर निवासी अर्श अली बंगालीपारा में किराए से कमरा लेकर पीएसी की कोचिंग कर रहा था। मोहल्ले वालों का आरोप है कि युवक आए दिन अलग-अलग हिंदू लड़कियों को अपने कमरे में लाता था और कमरे में शराब व आपत्तिजनक वस्तुएं भी रखता था। इसको लेकर मोहल्ले के लोगों ने हिंदू संगठन से जुड़े धनंजय गोस्वामी को जानकारी दी। इसके बाद संगठन के लोग पुलिस के साथ युवक के घर पहुंचे, जहां एक हिंदू युवती को युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया गया। मोहल्ले के कुछ लोगों ने युवक और युवती की कमरे की स्थिति का वीडियो बना लिया, जो बाद में पुलिस को सौंपा गया। पुलिस ने दोनों को थाने लाकर पूछताछ की। शुरुआत में युवक ने युवती को अपनी मित्र बताया, लेकिन जब मामला बढ़ा तो वह युवती को अपनी बहन बताने लगा। पुलिस ने दोनों के स्वजन को सूचना दी। युवती के परिजन थाने पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए। वहीं युवक को रात में ही मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर कार्रवाई की गई।
आरोपी के खिलाफ की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
थाना प्रभारी नितेश पांडेय ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की गई है। युवक का व्यवहार संदेहास्पद था और मोहल्ले वालों की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया। मामले को लेकर मोहल्ले में तनाव की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने सूझबूझ से नियंत्रित किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ शांति भंग करने की आशंका में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक प्रक्रिया में प्रस्तुत किया है। वहीं युवती के परिजनों से समझाइश के बाद उसे उनके सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

प्रधान संपादक