बिलासपुर। मोपका क्षेत्र में गांजा बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहे एक महिला और युवक को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों के पास से एक किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

सरकंडा सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि मोपका के लगरा रोड में एक महिला और युवक संदिग्ध अवस्था में गांजा लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर मोपका चौकी पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बाइक सवार एक महिला और युवक को घेरा। दोनों ने पूछताछ में गोलमोल जवाब दिया, जिससे पुलिस को शक हुआ। तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल के हैंडल में लटक रहे झोले से हरे रंग की झिल्ली में एक किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान संजय सिंह महानंद (30) एवं बीना कुर्रे (40), दोनों निवासी भाटापारा, मोपका के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर ही गांजा जब्त कर दोनों आरोपितों को मोपका चौकी लाकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) और 29 के तहत कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे गांजा बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश में थे। पुलिस ने जब्त गांजा को सीलबंद कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। मोपका पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे किसे बेचा जाना था।

प्रधान संपादक