Explore

Search

July 31, 2025 4:46 pm

अभिषेक कुमार चतुर्वेदी बने धमतरी के नए सीएसपी तो गगन कुमार बिलासपुर सीएसपी 

रायपुर ।छत्तीसगढ़ शासन के गृह पुलिस विभाग द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थ परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। यह फेरबदल वर्ष 2021, 2022 और 2023 बैच के अधिकारियों को प्रशिक्षण उपरांत जिम्मेदारियों के वितरण के तहत किया गया है।

इसी क्रम में भापुसे 2023 बैच के अधिकारी अभिषेक कुमार चतुर्वेदी को धमतरी जिले का सीएसपी नियुक्त किया गया है। रायपुर जिले में परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारी के रूप में पदस्थ थे।  इसी तरह बिलासपुर सीएसपी की जिम्मेदारी  गगन कुमार को दी गई है वे वर्तमान में बस्तर में पदस्थ थे ।

श्री चतुर्वेदी ने वर्ष 2023 में भारतीय पुलिस सेवा में चयन के पश्चात प्रशिक्षण पूरा किया है और अब उन्हें बतौर CSP पहली बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई है। धमतरी जैसे संवेदनशील एवं विकासशील जिले में कानून-व्यवस्था की कमान संभालना उनके लिए एक महत्वपूर्ण दायित्व होगा।

बताया जा रहा है कि श्री चतुर्वेदी अनुशासित कार्यशैली और संवेदनशील पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में धमतरी पुलिस को नई ऊर्जा मिलने की संभावना है।

इसी तरह अन्य अधिकारियो को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है देखे 

आदेश गृह विभाग के अवर सचिव श्री धुरसिंह धुर्वे द्वारा राज्यपाल के नाम से जारी किया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS