बिलासपुर। शहर में संचालित स्पा सेंटरों में देह व्यापार जैसी अवैध गतिविधियों की आशंका के मद्देनज़र बिलासपुर पुलिस ने सोमवार को एक बड़ा सघन जांच अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक साथ कई स्पा सेंटरों की जांच की गई।

पुलिस की ओर से बुधवार की शाम चलाए इस अभियान का नेतृत्व एएसपी राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह, सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल, डीएसपी मुख्यालय रश्मित कौर चावला, डीएसपी भारती मरकाम, डीएसपी अनीता मिंज सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की टीम ने किया। जांच के दौरान तारबाहर थाना क्षेत्र अंतर्गत द एलिमेंट स्पा बांसीवाल बिल्डिंग, सनराइज स्पा व्यापार विहार और खुशी स्पा नारायण प्लाजा में छापेमारी की गई। इसी तरह सरकंडा थाना क्षेत्र के ईवा स्पा में भी पुलिस ने दबिश दी। चेकिंग के दौरान किसी भी सेंटर में संदिग्ध या आपत्तिजनक गतिविधियां संचालित होना नहीं पाया गया।
पुलिस ने एहतियातन स्पा संचालकों और कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से हिदायत दी कि यदि किसी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी सामने आती है, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्हें यह निर्देश भी दिया गया कि वे अपने सभी कर्मचारियों और आने वाले ग्राहकों की संपूर्ण जानकारी जैसे पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि अनिवार्य रूप से सुरक्षित रखें। जांच के दौरान सभी स्पा सेंटरों में कार्यरत युवक-युवतियों के दस्तावेजों की जांच की गई, जिनमें सभी भारतीय नागरिक पाए गए। पुलिस ने उन्हें भी अवैध कार्यों से दूर रहने की समझाइश दी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल देने के लिए प्रेरित किया। पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि शहर में किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों को पनपने से रोका जा सके और आमजन के बीच सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

प्रधान संपादक