बिलासपुर। सेंदरी स्वामी आत्मानंद प्राथमिक स्कूल में करंट फैल रहा है। इसकी चपेट में बच्चे आ रहे हैं। चौथी क्लास के एक बच्चे निलेश पटेल को निजी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। बच्चों ने बताया कि इस तरह दीवारों में करंट लगातार फैल रहा है जिससे की क्लास अटेंड करने में खतरा भी है।हाई कोर्ट ने मीडिया में प्रकाशित खबर को स्वत: संज्ञान में लेते हुए जनहित याचिका के रूप में सुनवाई प्रारंभ की है।
डिवीजन बेंच ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का निर्देश दिया है। साथ ही प्रतिवेदन मांगा गया है कितने स्कूलों में इस तरह की हाइटेंशन तार गुजरी है और इसे हटाने के लिए क्या किया जा रहा है। बारिश के मौसम में करंट जल्दी फैलने की आशंकाओं के बीच शहर व अंचल में कई सरकारी स्कूलों में बच्चे खतरे के बीच पढ़ाई कर रहे हैं। इन स्कूल भवनों के ऊपर से हाई टेंशन लाइन बिछाईगई है। करंट की वजह से तुकांडीह सरकारी स्कूल के 139 बच्चों पर मंडरा रहे खतरे के मामले में हाईकोर्ट स्वतः संज्ञान लिया था। नोटिस के बाद स्कूल शिक्षा की ओर से कहा गया कि स्कूल से गुजर रहे अवैध कनेक्शन के तारों को हटा दिया गया है। दरअसल करंट और जर्जर छत से बच्चों को खतरा होने की खबर पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने स्वतः संज्ञान लेकर सुनवाई शुरू की थी। कोर्ट ने इस बात पर चिंता जताई कि पूरा स्कूल भवन अवैध बिजली कनेक्शन के तारों से घिरा हुआ है। इससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। शिक्षा विभाग और बिजली विभाग को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। भवन जर्जर हो चुका है और इससे सटा हुआ ही ट्रांसफार्मर लगा है, जहां से अधिकांश ग्रामीणों ने अवैध कनेक्शन लिया, जिसकी वजह से स्कूल में करंट आता है।

प्रधान संपादक