सीसीटीवी एसोसिएशन के सहयोग से एक हजार रेडियम पट्टियों का वितरण, सड़क हादसे रोकने की दिशा में अहम कदम
बिलासपुर। सड़क हादसों में कमी लाने के प्रयासों के तहत पुगोवंश और वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए पुलिस की अनूठी पहल: पहनाएंगे रेडियम पट्टीलिस ने एक और मानवीय और अभिनव पहल की है। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देशन में सोमवार को पुलिस लाइन स्थित चेतना भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों, डायल-112, पेट्रोलिंग और हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों के लिए लगभग एक हजार रेडियम पट्टियां वितरित की गईं।

यह अभियान अतुलनीय बिलासपुर, सुरक्षित बिलासपुर के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सीसीटीवी एसोसिएशन के सहयोग से शुरू किया गया। इसका उद्देश्य रात में सड़कों पर घूमने या बैठे रहने वाले गोवंश को दूर से ही दृश्य बनाना है, जिससे वाहन चालक उन्हें देख सकें और टकराव से बचा जा सके।
हादसों में कमी लाने हो रहा प्रयास: एसएसपी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि सड़क हादसों में घायल होने वाले वाहन चालकों और मवेशियों की संख्या को कम करने के लिए यह एक प्रभावी उपाय है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गोवंश की गर्दन पर रेडियम पट्टियां लगवाकर इस कार्य को प्राथमिकता से करें।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सीसीटीवी एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट जितेन्द्र जैन, पूर्व अध्यक्ष रोहन जैन, और बिलासपुर के सदस्य कैलाश पेसवानी, उदित चेरानिया, सुजीत अग्रवाल, शैलेन्द्र सिंह बीसेन, आशु शर्मा सहित टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इनके माध्यम से रेडियम पट्टियां एसएसपी रजनेश सिंह के हाथों सभी थाना व यातायात प्रभारियों को सौंपी गईं।
इस अवसर पर अतिरिक्त एएसपी राजेन्द्र जयसवाल, ग्रामीण अर्चना झा, यातायात रामगोपाल करियारे, सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह, सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल, डीएसपी रश्मित कौर चावला, नूपुर उपाध्याय, लाल चंद मोहले, मंजुलता केरकेट्टा, डेरहाराम टंडन, भारती मरकाम, आरआई भूपेन्द्र गुप्ता सहित लगभग 100 पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

प्रधान संपादक