Explore

Search

July 30, 2025 8:54 am

कांग्रेस ने मण्डल-सेक्टर कमेटियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया तेज की, निष्क्रिय पदाधिकारी होंगे बाहर

बिलासपुर।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सोमवार को कांग्रेस भवन में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें मण्डल एवं सेक्टर कमेटियों के पुनर्गठन को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने की। उन्होंने कहा कि संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा।

पटेल ने कहा कि एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत पर अमल करते हुए 50 प्रतिशत स्थान एससी, एसटी, ओबीसी, महिलाओं तथा 50 प्रतिशत स्थान युवाओं को देने की योजना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखकर कमेटियों का गठन किया जाएगा तथा वरिष्ठ कांग्रेसजनों को जिला स्तर की इकाई में समायोजित किया जाएगा।

बैठक का संचालन प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने किया तथा आभार ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन ने जताया।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि पूर्व में शहर को आठ मण्डलों और 44 सेक्टरों में विभाजित किया गया था। वर्तमान में पुनर्गठन की आवश्यकता है, जिसे ब्लॉक अध्यक्षों एवं प्रभारियों की बैठक के जरिए तय किया जाएगा।

ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि विगत चुनाव के बाद क्षेत्र और बूथों की संख्या में परिवर्तन हुआ है। उन्होंने कहा कि 25 से 30 बूथों के समूह को मण्डल तथा 5 से 10 बूथों के समूह को सेक्टर माना जाएगा। एक मण्डल में कम से कम चार से पांच सेक्टर शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी द्वारा मण्डल एवं सेक्टर कमेटियों के सृजन हेतु प्रभारियों एवं समन्वयकों की नियुक्ति की गई है। इनमें रतनपुर ग्रामीण जोन के लिए समीर अहमद, बेलतरा शहर के लिए देवेंद्र सिंह, बेलतरा ग्रामीण में जगदीश कौशिक सहयोगी: आशीष शर्मा मस्तूरी के लिए भोलाराम साहू रतनपुर नगर के लिए शीतल जायसवाल, सकरी के लिए अमित साहू तथा तखतपुर ग्रामीण के लिए अभ्युदय तिवारी शामिल हैं।

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कोटा विधानसभा क्षेत्र में पहले से ही मजबूत मण्डल, सेक्टर और बूथ कमेटियां हैं। पुनर्गठन में ऊर्जावान साथियों को भी जोड़ा जाएगा।

मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की संगठनात्मक सोच को प्रदेश कांग्रेस मूर्त रूप दे रही है। “मण्डल और सेक्टर कमेटियों के गठन के बाद संगठन की संरचना बूथ से लेकर जिला स्तर तक सशक्त होगी।

बैठक में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी विधायक अटल श्रीवास्तव विधायक दिलीप लहरिया पूर्व विधायक बैजनाथ चंद्राकर श्रीमती रश्मि सिंह पूर्व महापौर रामशरण यादव, प्रदेश पदाधिकारी पंकज सिंह देवेंद्र सिंह स्वप्निल शुक्ला आत्मजीत मक्कड़ शिबली मिराज समीर अहमद ऋषि पांडेय अभ्युदय तिवारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS