जशपुर।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने देर रात फिल्मी स्टाइल में लगभग 70 किलोमीटर तक पीछा कर एक कुख्यात गौ-तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से पांच गौ-वंश और एक बोलेरो वाहन बरामद किया, जिसकी कुल कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये बताई गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान महताब खान निवासी साईंटांगरटोली थाना लोदाम के रूप में हुई है। उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धाराएं 4, 6, 10 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जशपुर के एसएसपी शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बोलेरो वाहन सीजी 15 बी 0906 में कुछ लोग अवैध रूप से गौ-वंश को भरकर झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लोदाम थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भलमंडा चौक के पास नाकेबंदी की।
चेकिंग के दौरान संदिग्ध बोलेरो वाहन अत्यधिक गति से पहुंचा और रुकने के पुलिस के प्रयास को नजरअंदाज करते हुए भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने वाहन का पीछा किया जो मांझाटोली से होते हुए पुराना रायडीह, अंबाडांड़ और फिर साईंटांगरटोली की ओर भागा। भागने के दौरान तस्करों का वाहन एक घर से टकराकर उसे क्षतिग्रस्त भी कर गया।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने आरोपी महताब खान को गिरफ्तार किया जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए। आरोपियों ने वाहन को एक बस्ती में छिपा दिया था और मवेशियों को पैदल लेकर भागने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस को आता देख वे मवेशियों को छोड़कर फरार हो गए।
गिरफ्तारी के बाद महताब खान ने पूछताछ में बताया कि मवेशियों को चरखापारा से खरीदकर बोलेरो वाहन में लोड कर झारखंड ले जाया जा रहा था। पुलिस ने उसके बयान के आधार पर वाहन को भी बरामद कर लिया।
पुलिस ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। ऑपरेशन शंखनाद के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
एसएसपी सिंह ने कहा तस्कर महताब खान को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके अन्य साथी फरार हैं, जिनकी तलाश तेज़ी से की जा रही है। ऑपरेशन शंखनाद आगे भी जारी रहेगा।

प्रधान संपादक