पुलिस ने की अपील सड़कों पर पशुओं को लावारिस न छोड़ें ,सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें
बिलासपुर।रतनपुर के नेशनल हाईवे-45 पर ग्राम बारीडीह के पास हुए भीषण सड़क हादसे में पुलिस ने मवेशी मालिको सहित अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है ।
बीती देर रात नंदलाल पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए सड़क पर बैठे गौवंशों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में जहाँ तेरह गौवंशों की मौके पर ही मौत हो गई वही चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इस मामले में थाना रतनपुर में अज्ञात वाहन चालक एवं मवेशियों को लावारिस छोड़ने वाले पशु मालिक के विरुद्ध FIR दर्ज की गई है।

एएसपी ग्रामीण ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने हेतु विशेष पहल की जा रही है। इसके तहत पुलिस संबंधित गावों के सरपंचों और वहाँ के ग्रामीणों की सहायता से एक कमेटी का गठन कर मवेशियों के गले में रेडियम युक्त नेक बेंड लगाए जा रहे हैं ताकि रात में वाहन चालकों को सड़को पर जमा गौ वंश स्पष्ट दिखाई दें।
इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि 291 BNS के तहत मवेशियों को लावारिस छोड़ने वाले पशु मालिकों पर FIR दर्ज करने का प्रावधान है पशु पालक ऐसी लापरवाही से बचे और सड़कों पर अपने मवेशियों को ना छोड़े ।उन्होंने कहा कि पुलिस अब ऐसी लापरवाही बरतने वाले पशु मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को सड़कों पर लावारिस न छोड़ें तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

प्रधान संपादक