छत्तीसगढ़ ।जशपुर पुलिस की नोनी रक्षा टीम ने एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में प्रयास विद्यालय जशपुरनगर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, यातायात नियमों और सोशल मीडिया से जुड़ी सावधानियों के संबंध में जानकारी दी गई।
इस जागरूकता अभियान में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती आशा तिर्की और उनकी टीम ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियम ट्रैफिक संकेतों का महत्व वाहन संचालन में बरती जाने वाली सावधानियों के साथ-साथ साइबर अपराध की उभरती प्रवृत्तियों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ClickSafe कार्यक्रम के तहत तैयार किए गए साइबर योद्धाओं द्वारा विद्यार्थियों को डिजिटल सुरक्षा तकनीकों पासवर्ड प्रबंधन तथा सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग संबंधी व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही एटीएम ठगी डिजिटल अरेस्ट बुलिंग, फिशिंग जैसे विषयों पर भी जागरूक किया गया। साइबर ठगी की शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 1930 के उपयोग के बारे में भी बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान नोनी रक्षा टीम की महिला पुलिस अधिकारियों ने बालिकाओं को गुड टच-बैड टच, मानव तस्करी, घरेलू हिंसा, टोना-टोटका प्रताड़ना जैसे मुद्दों पर कानूनी जानकारी दी और अभिव्यक्ति एप के प्रयोग और महिला हेल्पलाइन नंबर 94791-28400 तथा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में भी जागरूक किया।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा जशपुर पुलिस बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। किसी भी प्रकार की सहायता, शिकायत या आपात स्थिति में महिलाएं बेहिचक महिला हेल्पलाइन नंबर 94791-28400 पर 24 घंटे कॉल कर सकती हैं।

प्रधान संपादक