बिलासपुर।बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह ने सिविल लाइन थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया ।इस दौरान एसएसपी ने विवेचना प्रणाली और डिजिटल प्रक्रियाओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एएसपी सिटी एवं एएसपी ग्रामीण सीएसपी सिविल लाइन और टी आई सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे ।
एसएसपी रजनेश सिंह ने निरीक्षण के दौरान विवेचकों को ई-साक्ष्य ऐप के अनिवार्य उपयोग के निर्देश दिए। उन्होंने हरेक मामले की विवेचना और जब्ती की कार्यवाही के दौरान ऐप के माध्यम से वीडियो और डिजिटल साक्ष्य अपलोड करने की प्रक्रिया को जरूरी बताया। उन्होंने विवेचकों के मोबाइल से पूर्व अपलोड किए गए साक्ष्यों की स्वयं समीक्षा भी की और थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू को इस दिशा निर्देश की दैनिक मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।

एसएसपी ने ई-समन तामील की प्रक्रिया को तेज और सटीक बनाने के भी आदेश दिए। उन्होंने कहा कि N-STEP पोर्टल से प्राप्त समनों की समयबद्ध तामील सुनिश्चित की जाए ताकि न्यायालयीन कार्यवाही में किसी प्रकार का विलंब न हो। इस संबंध में उन्होंने सिविल लाइन टी आई को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी ई-समनों का नियमित पालन किया जाए।
BNS अधिनियम के अंतर्गत दर्ज अपराधों में समय अवधि में चालान पेश करने को लेकर भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष तक की सजा वाले मामलों में 60 दिनों के भीतर और 10 वर्ष से अधिक की सजा वाले मामलों में 90 दिनों के भीतर चालान न्यायालय में पेश किया जाना आवश्यक है।
निरीक्षण के दौरान सिविल लाइन थाने में पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को भी एसएसपी रजनेश सिंह ने व्यक्तिगत रूप से सुना उसका निराकरण समय सीमा के भीतर करने का निर्देश दिया ।

प्रधान संपादक