Explore

Search

October 16, 2025 9:01 am

ठगी के मामले में एक और महिला आरोपी श्वेता अवसरिया गिरफ्तार

बलौदाबाजार ।जिले के कसडोल थाना क्षेत्र में पुलिस ने करोड़ों रुपये की ठगी के एक मामले में मंगलवार को एक और महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी श्वेता अवसरिया ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लोगों को दो गुना पैसा वापस करने का झांसा देकर धोखाधड़ी की है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी श्वेता अवसरिया निवासी न्यू चांगोरभाठा महादेव नगर थाना डी.डी. नगर रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो बैंक पासबुक चेक डेबिट कार्ड जमीन और सोने चांदी के जेवरात की खरीद फरोख्त से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं।

आरोपी के पति दिवाकर अवसरिया को एक दिन पहले ही गिरफ्तार कर उसके पास से चार मोबाइल फोन पांच बैंक पासबुक चेक एटीएम कार्ड लेन-देन का रजिस्टर अन्य दस्तावेज, सोने-चांदी के जेवरात और 9,71,000 रुपये नकद बरामद किए गए थे।

कसडोल थाना पुलिस ने अब तक इस ठगी प्रकरण में कुल चार आपराधिक मामले दर्ज किए हैं और 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक शासकीय शिक्षक रामनारायण साहू भी शामिल है। पुलिस के अनुसार आरोपी गिरोह द्वारा कसडोल लवन गिधौरी शिवरीनारायण महासमुंद रायगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों से निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की गई है।

पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया है और आरोपियों की संपत्तियों की जब्ती के साथ कुर्की की कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के साथ शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी हुई है, तो वे तत्काल निकटतम थाना में इसकी सूचना दें।इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS