Explore

Search

July 16, 2025 7:14 pm

Advertisement Carousel

ग्राम गैतरा में सरपंच पर चाकू से जानलेवा हमला, एसपी के निर्देश पर आरोपी तीन घंटे में गिरफ्तार

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़।जिले के ग्राम गैतरा में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के सरपंच भागीरथी कुर्रे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। यह घटना उस वक्त हुई जब सरपंच बिना पुलिस को सूचित किए गांव में अवैध रूप से शराब बेच रहे एक कोचिए को पकड़ने पहुंचे थे। इस दौरान आरोपी शाहिल उर्फ मोक्ष वर्मा ने सरपंच पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही बलौदाबाजार पुलिस हरकत में आई और आईपीएस एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में महज तीन घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल सरपंच को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।

यह घटना ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध बढ़ती जागरूकता और जोखिमों की ओर इशारा करती है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई किए जाने से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS