बिलासपुर. प्राचार्य प्रमोशन के लिए तय नियमों को चुनौती देने वाली याचिका पर अब 16 जुलाई को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. आज याचिकाकर्ता की वकील समय पर कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाई.
प्राचार्य पदोन्नति के लिए बनाए गए नियमों को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को जस्टिस रविन्द्र कुमार अग्रवाल के सिंगल बेंच में सुनवाई होनी थी. याचिका 90 नम्बर में लिस्टिंग की गई थी, अतिरिक्त महाधिवक्ता व महाधिवक्ता ने सुनवाई करने कोर्ट में मेंशन किया. जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए शाम चार बजे बजे सुनवाई के लिए रखा था. याचिकाकर्ता की वकील जब उपस्थित हुई तब कोर्ट ने 16 जुलाई को सुनवाई की व्यवस्था दी.
कोर्ट ने कहा कि 16 को याचिकाकर्ता के अधिवक्ता की उपस्थिति नही होने पर भी सुनवाई कर दी जाएगी.

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

×



