Explore

Search

January 20, 2026 2:24 am

आरक्षक हेमंत नायक धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार, सेवा से बर्खास्त

बलौदा बाज़ार ।अपने पद का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी में संलिप्त पाए जाने पर जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में पदस्थ आरक्षक हेमंत नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिनांक 03 जुलाई 2024 को प्राप्त शिकायत की जांच में यह पाया गया कि आरोपी हेमंत नायक द्वारा अपनी पूर्व पदस्थापना अवधि के दौरान बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में अकाउंट फ्रीज और डी-फ्रीज करने के नाम पर कई आवेदकों से अवैध रूप से धन की मांग की गई थी।

जांच के दौरान आरोपी के विरुद्ध इस प्रकार की अन्य शिकायतें भी सामने आईं, जिसमें अवैध वसूली और फर्जी आईडी के माध्यम से धोखाधड़ी किए जाने की बात उजागर हुई।

क्या कहा एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता ने तत्काल अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके आधार पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 670/2025, धारा 166, 419, 409, 384 बीएनएस एवं आईटी एक्ट की धारा 66C, 66D के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया।

थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में आरोपी आरक्षक हेमंत नायक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपने अपराध को स्वीकार किया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने के कारण हेमंत नायक को सेवा से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS