Explore

Search

October 23, 2025 10:10 pm

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरु पूर्णिमा पर अघोर गुरुपीठ में किए गुरु दर्शन, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

रायपुर।गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज रायगढ़ जिले के ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरुपीठ पहुंचे। उन्होंने गुरुपीठ आश्रम के उपासना स्थल में अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम जी की प्रतिमा के दर्शन किए और प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम जी के प्रिय शिष्य प्रियदर्शी भगवान राम जी से भी भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और मार्गदर्शन लिया।

गुरुपीठ में आयोजित इस आध्यात्मिक अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक पुरंदर मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस मौके पर कहा कि गुरु पूर्णिमा आत्मचिंतन, ज्ञान और मार्गदर्शन प्राप्त करने का महत्वपूर्ण अवसर है। अघोर परंपरा के आध्यात्मिक दर्शन से समाज को शांति, सेवा और समर्पण की प्रेरणा मिलती है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS