जशपुर। बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम उबका में रहने वाले ग्रामीण ने पहले अपनी पत्नी के कमाए रुपये निकालकर शराब पी ली। पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो उसके हाथ से डंडा छीनकर सिर पर वार कर दिया। डंडे के वार से गंभीर महिला की मौके पर ही मौेत हो गई। घटना के दौरान उसकी बेटा घर पर ही थी। उसने अपने नाना को इसकी जानकारी देकर थाने में शिकायत की। मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सावन विश्वकर्मा (60) निवासी रतबा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी पूजा की शादी जॉन केरकेट्टा से प्रेम विवाह के रूप में हुई थी। दोनों 20 साल से साथ रह रहे थे। उनके के दो बच्चे हैं। घटना वाले दिन पूजा का बेटा अपने नाना के पास पहुंचा और बताया कि उसके पिता ने मां के साथ मारपीट कर डंडे से सिर में वार किया, जिससे वह घर में मृत पड़ी है। तब सावन अपनी बेटी के घर पहुंचा तो पूजा की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। उसके सिर से खून बह रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी को उबका तेंदूपारा के जंगल से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह खेत से लौटने के बाद शराब पीने चला गया था। घर आने पर पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला और बाद में पता चला कि उसने उसके पैसे से शराब पी थी। इस बात को लेकर विवाद बढ़ा और आरोपी ने पहले पत्नी को थप्पड़ मारा। मृतिका ने डंडे से उस पर हमला किया, जिससे आरोपी ने डंडा छीनकर सिर पर वार कर दिया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

प्रधान संपादक