दुर्ग। पशु तस्करी के एक साल पुराने मामले में रानीतराई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को बिलासपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपी जब्बार गौरी पिछले साल ग्राम करेला में लावारिस हालत में खड़े एक ट्रक में मिले 12 बैलों के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया है।
रानीतराई पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम ग्राम करेला में एक ट्रक लावारिस हालत में खड़ा है। वाहन में 12 बैल थे। मवेशियों को जब्त कर ट्रक चालक के खिलाफ छत्तीसगढ़ पशु क्रूरता परिरक्षण अधिनियम की धाराओं 4, 6 व 10 के तहत अपराध दर्ज किया गया था। जांच के दौरान ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन के मालिक को बुलाकर पूछताछ की गई। वाहन मालिक ने पूछताछ में बताया कि उसने घटना से पहले ट्रक को सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी जब्बार गौरी पिता मोहम्मद शमीम गौरी को बेच दिया था। इसके बाद पुलिस ने जब्बार गौरी की पतासाजी शुरू की। जानकारी मिली कि वह एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में गिरफ्तार होकर बिलासपुर जेल में बंद है। पुलिस ने जेएमएफसी कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर दो जुलाई को जब्बार गौरी को जेल से रानीतराई लाया और गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा

प्रधान संपादक