Explore

Search

July 20, 2025 5:49 pm

Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज़ में मनाया गया सीए दिवस, वित्तीय अनुशासन को बताया संस्थान की रीढ़

रायपुर। (राजू शर्मा) छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज़ (सीएसपीसी) में सोमवार को चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए) दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जनरेशन, ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के वित्त संकाय से जुड़े अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सीएसपीजीसी के प्रबंध निदेशक (उत्पादन) एस.के. कटियार, सीएसपीटीसीएल के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला और सीएसपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक भीमसिंह कंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस मौके पर श्री कटियार ने कहा कि पावर कंपनियों के वित्त प्रबंधन में निरंतर सुधार हो रहा है। वित्त विभाग ने पेशेवर दक्षता का प्रदर्शन करते हुए कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाया है।

वहीं एमडी पारेषण श्री शुक्ला ने सीए दिवस और डॉक्टर्स डे दोनों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा जैसे डॉक्टर मानव स्वास्थ्य की देखभाल करते हैं, वैसे ही चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थानों की वित्तीय सेहत को संभालते हैं। उनकी पारदर्शी एवं अनुशासित भूमिका संस्थान को प्रगति के पथ पर ले जाती है।

वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री कंवर ने कहा कि पावर कंपनी उपभोक्ता केंद्रित संस्था है। कुशल वित्तीय प्रबंधन का लाभ अंततः उपभोक्ताओं तक पहुंचता है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यपालक निदेशक वित्त एम.एस. चौहान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान ICAI की स्थापना 1 जुलाई 1949 को हुई थी, इसी उपलक्ष्य में यह दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक संचारण एवं संधारण जे.एस. नेताम, मुख्य अभियंता राजेंद्र प्रसाद, महाप्रबंधक वित्त श्रीमती नंदिनी भट्टाचार्य एजीएम श्री मुकेश कश्यप एवं एस.के. शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS