Explore

Search

July 20, 2025 6:43 pm

Advertisement Carousel

5 फीट की सड़क, दस्तावेजों में दर्ज है 50 फीट ,रसूखदारों का कब्जा, प्रशासन मौन

सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री को भी प्रत्यक्ष रूप से ज्ञापन सौंपा गया , लेकिन अतिक्रमण अभी तक जस का तस

सूरजपुर।सूरजपुर जिले के नगर के भैयाचान रोड, वार्ड क्रमांक 7 में सार्वजनिक मार्ग पर अवैध कब्जे का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि दस्तावेजों में 50 फीट चौड़े दर्ज इस रास्ते पर अब मात्र 4 से 5 फीट ही खुला मार्ग शेष रह गया है। शेष भूमि पर सड़क के दोनों ओर प्रभावशाली लोगों ने चबूतरों व अन्य पक्के निर्माणों के माध्यम से अतिक्रमण कर लिया गया है।

स्थानीय निवासी सुभाष गुप्ता ने बताया कि उन्होंने विगत एक वर्ष में कई बार इस विषय पर राजस्व विभाग, एसडीएम कार्यालय तथा जिला कलेक्टर तक शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार, उक्त रास्ता खसरा नंबर 1836/1, रकबा 5221 वर्गफुट में दर्ज है, जबकि मौके पर इसकी वास्तविक स्थिति काफी संकुचित हो चुकी है। सुभाष गुप्ता का कहना है कि अतिक्रमण के कारण आमजनों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। बरसात के मौसम में पानी भरने से स्थिति और भी विकट हो जाती है।

शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उन्होंने सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री को भी प्रत्यक्ष रूप से ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अतिक्रमण अभी तक जस का तस बना हुआ है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब भी कोई निवासी विरोध करता है या अतिक्रमण हटाने की मांग करता है, तो गाली-गलौज व विवाद की स्थिति उत्पन्न की जाती है, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

अपर कलेक्टर ने कहा 15 दिन में होगी कार्रवाई

इस संबंध में अपर कलेक्टर जगरनाथ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क मद की भूमि पर किए गए अतिक्रमण की जांच कराकर 15 दिनों के भीतर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

स्सूरजपुर के स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध शीघ्र एवं कठोर कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक मार्ग को पहले की तरह बहाल किया जाए, ताकि नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS