Explore

Search

July 1, 2025 10:52 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद से ही चला आ रहा है रिवाज, सीएम की पसंद पर मिलती है मुख्य सचिव की कुर्सी छत्तीसगढ़ का अगला सीएस कौन, मनोज पिंगुआ या फिर सुब्रत साहू

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन सोमवार को लंबी पार खेलने के बाद रिटायर हो रहे हैं। उनके रिटायरमेंट के तकरीबन पखवाड़ेभर से छत्तीसगढ़ की राजनीति कहें या फिर प्रशासनिक हलकों में, बस एक ही चर्चा छिड़ी हुई है कि छत्तीसगढ़ सरकार का अगली चीफ सेक्रेटरी कौन बनेगा। सीनियारिटी पर नजर डालें तो रेस में चार सीनियर आईएएस हैं। यह परंपरा यह भी चली आ रही है कि सीएस की प्रतिष्ठापूर्ण कुर्सी उन्हीं को हासिल होती है जिसे सीएम पसंद करते हों। सीएम की पसंद के अलावा और एक चीज सबसे महत्वपूर्ण है और वह है भाग्य।
रेणु पिल्लै,ऋचा शर्मा, मनोज पिंगुआ और सुब्रत साहू। ये चार सीनियर आईएएस हैं जिनके नामों की चर्चा छत्तीसगढ़ की राजनीति में महीनेभर से हो रही है। इन्हीं चार में से किसी एक को मुख्य सचिव की प्रतिष्ठापूर्ण कुर्सी मिलने वाली है। कुर्सी के साथ ही बड़ी जिम्मेदारी भी। जाहिर सी बात है कि सीएस के नाम की मुहर सीएम लगाएंगे और जीएडी इसकी घोषणा करने के साथ ही नियुक्ति आदेश जारी करेगा। लिखने और कहने में जितना सहज जान पड़ रहा है उतना ही कठिन और चुनौतीपूर्ण है मुख्य सचिव का चुनाव और नाम की घोषणा करना। राज्य की राजनीति में एक बात सर्वविदित है कि सीएस की कुर्सी उसी आईएएस के हिस्से में जाती है,जिसे सीएम पसंद करते हों। एक परंपरा और भी चल पड़ी है वह है सीएम सेक्रिटिएट। सीएम सेक्रेटिएट में चुनिंदा आईएएस अफसरों को रखा जाता है। सरकार भी इन्हीं के महत्वपूर्ण सलाह पर चलती है। सीएम के बेहद करीबी होने के कारण यह भी माना जाता है कि सीएस जैसे और भी महत्वपूर्ण नियुक्तियों में सीएम के लिए ये थिंक टैंक का काम करते हैं। सियासी गलियारे और कैडर के बीच जो बातें निकलकर सामाने आ रही है उसमें आईएएस मनोज पिंगुआ और सुब्रत साहू के बीच ही सीएस की कुर्सी के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है। दोनो आईएएस अफसरों के बीच से ही सीएस का चुनाव होगा। इस बात की चर्चा जमकर छिड़ी हुई है।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

राजधानी रायपुर से दिल्ली के संपर्क सूत्रों को खंगालने की चर्चा ने भी जोर पकड़ी है। क्यों ना हो। इन्हीं दिनों के लिए ही तो संपर्कों और संबंधों को आजमाने का अवसर मिलता है। लिहाजा दिल्ली के संपर्कों का भी जमकर उपयोग किए जाने की चर्चा हो रही है। सीएस की ताजपोशी में बस अब कुछ ही घंटों का खेल है। सीएस अमिताभ जैन सोमवार को अपने कार्यकाल का आखिर कामकाज करेंगे। उनके रिटायरमेंट से पहले जीएडी नए सीएस के नाम का ऐलान करेगा।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

मुख्य सचिव की ताजपोशी को लेकर राजधानी रायपुर में कुछ ज्यादा ही हलचल देखी जा रही है। रविवार अवकाश होने के बाद भी कैडर के साथ ही सियासत में इसी बात की चर्चा हो रही है कि छत्तीसगढ़ को सोमवार को नया सीएस मिलेगा। सीएम किसके नाम पर अपनी रजामंदी की मुहर लगाते हैं यह भी देखने वाली बात होगी। महज कुछ घंटों के बाद ही नए सीएस के नाम का ऐलान हो जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS