बलौदाबाजार। कसडोल पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में की गई, जिसमें प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत आरोपियों को हिरासत में लिया गया।




कसडोल पुलिस को सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कसडोल की टीम ने ग्राम मल्दा, कोसमसरा, मुड़पार, मडकडा, कसडोल और साबर में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें श्रीराम चौहान (36) निवासी मल्दा, प्रीतम दास मानिकपुरी (54) निवासी कोसमसरा, राधेश्याम जयसवाल (40) निवासी मुड़पार, मनोज बंजारे (48) निवासी कसडोल, आशीष कुमार साहू (25) निवासी मडकडा, पदुम कुमार साहू (40) निवासी कसडोल एवं पुरुषोत्तम वर्मा (51) निवासी साबर शामिल हैं। सभी के खिलाफ बीएनएसएस की धाराओं तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।




प्रधान संपादक