Explore

Search

December 10, 2025 9:35 pm

नौकरी लगाने के नाम पर छह लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। नौकरी लगाने का झांसा देकर छह लाख रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को नंदिनी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी ने नेताओं और अधिकारियों से परिचय बताकर महिला से रकम ऐंठ ली थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अहिवारा निवासी ज्योति साहू ने थाना नंदिनी नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि जय कुमार वर्मा नामक व्यक्ति ने उसे राज्य सहकारी मर्यादित एपेक्स बैंक में प्रबंधक पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। आरोपी ने इसके बदले लाख रुपये की मांग की। पीड़ित महिला ने आरोपी को अलग-अलग किश्तों में यह राशि दी। उसने एक लाख रुपये छह अगस्त 2023 को नकद, चार लाख रुपये 13 जनवरी 2024 को नकद और एक लाख रुपये पांच जनवरी 2024 को बैंक के माध्यम से ट्रांसफर किए गए। जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़िता ने आरोपी से पैसे वापस मांगे। इस पर आरोपी ने 10 मई और 12 मई 2025 को दो लाख रुपये के दो चेक दिए, लेकिन दोनों चेक बाउंस हो गए क्योंकि खाते में पर्याप्त राशि नहीं थी। पीड़िता की शिकायत पर थाना नंदिनी नगर में धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने शनिवार को आरोपी जय कुमार वर्मा (57) निवासी वार्ड क्रमांक 23 प्रगति नगर, रिसाली, थाना नेवई को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अब आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड और अन्य पीड़ितों की भी जांच कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS