एसएसपी विजय अग्रवाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया सम्मानित




भिलाई। पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के बच्चों द्वारा नीट, जेईई मेन्स, बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन और राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक हासिल करने पर शनिवार को भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन भिलाई स्थित कंट्रोल रूम में संपन्न हुआ। एसएसपी विजय अग्रवाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।



एसएसपी अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जिन बच्चों ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं या नीट, जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं, उन्होंने केवल परिवार ही नहीं, पुलिस विभाग और समाज का नाम रोशन किया है। उन्होंने बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता एक मील का पत्थर है, असली लक्ष्य अभी बाकी है। उन्होंने छात्रों से और अधिक मेहनत कर जीवन में ऊंचाइयों तक पहुंचने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिन बच्चों को सम्मानित किया गया, उनमें फुटबॉल में नेशनल लेवल क्लब चैंपियनशिप 2025 में भाग लेकर डीएसपी ममता अली शर्मा के पुत्र आयान अली, जेईई मेन्स पास करने वाले डीएसपी नवी मोनिका पांडेय के पुत्र अभिनव पांडेय, एसआई पुरुषोत्तम कुर्रे की पुत्री वेलिना कुर्रे, प्रधान आरक्षक हरीश कुर्रे के पुत्र प्रवेश कुर्रे, आरक्षक जितेंद्र मारकेंडे के पुत्र पीयूष मारकंडे शामिल हैं। वहीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन करने वालों में निरीक्षक कैलाशनाथ मिश्रा की पुत्री विद्या मिश्रा, एएसआई प्रहलाद बंछोर की पुत्री लिपिका बंछोर, प्रधान आरक्षक कौशल साहू की पुत्री नेहा साहू, प्रधान आरक्षक रोशन बंछोर की पुत्री देवांशी बंछोर और आरक्षक ललित साहू की पुत्री मोनिका साहू शामिल रहीं।


प्रधान संपादक