रायपुर।छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा अधिकारी संघ का वार्षिक आमसभा एवं स्नेह सम्मेलन आज रायपुर के न्यू सर्किट हाउस स्थित कन्वेंशन हॉल में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के वित्त, वाणिज्यिक कर एवं आवास पर्यावरण मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी थे।




इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता आर. एस. विश्वकर्मा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग एवं पूर्व प्रमुख सचिव, छत्तीसगढ़ शासन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती शीतल शाश्वत वर्मा विशेष सचिव, वित्त विभाग चंदन कुमार विशेष सचिव वित्त विभागऔर रितेश अग्रवाल संचालक, कोष एवं लेखा मौजूद रहे।



कार्यक्रम के प्रथम सत्र की शुरुआत सेवानिवृत्त अधिकारियों के सम्मान समारोह से हुई, जिसमें उन्हें शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इसके बाद मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने संघ की स्मारिका सुनिधि द्वितीय संस्करण का विमोचन किया एवं संघ की नवीन वेबसाइट का उद्घाटन भी किया।


अपने संबोधन में श्री चौधरी ने राज्य के वित्तीय प्रबंधन में वित्त सेवा अधिकारियों की भूमिका की तारीफ़ की और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की । उन्होंने अधिकारियों को कर्तव्यपरायणता, पारदर्शिता और दक्षता के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने संघ की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन भी दिया।
संघ की अध्यक्ष डॉ. अल्पना घोष ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और संगठन से जुड़े विभिन्न प्रस्ताव सदस्यों के समक्ष रखे, जिन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया। कोषाध्यक्ष श्री अनिल पाठक ने आय-व्यय का विवरण सभा के समक्ष रखा।
द्वितीय सत्र में सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अनुभव साझा किए गए और अधिकारियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में रंग भर दिया। कार्यक्रम का समापन संघ के सचिव सचिन शर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।

प्रधान संपादक