राष्ट्रीय सह सचिव और छत्तीसगढ़ सह प्रभारी विजय जांगिड़ तथा जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल ने कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया




बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।कांग्रेस के राष्ट्रीय सह सचिव और छत्तीसगढ़ सह प्रभारी विजय जांगिड़ तथा जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल ने कांग्रेस भवन में सात जुलाई को रायपुर में प्रस्तावित आमसभा की तैयारियों को लेकर बैठक की।



बैठक को संबोधित करते हुए जांगिड़ ने बताया कि इस दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की आमसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट समेत प्रदेश के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस सभा को किसान जवान संविधान नाम दिया गया है।


उन्होंने कहा कि यह तीनों स्तंभ आज खतरे में हैं। किसान को उसकी उपज की कीमत नहीं मिल रही जवानों को अग्निवीर योजना के तहत अपमानित किया जा रहा है और संविधान से समाजवादी व धर्मनिरपेक्ष शब्द हटाने की बात कर राष्ट्रीय एकता को चोट पहुंचाई जा रही है जांगिड़ ने कहा। उन्होंने आरएसएस और भाजपा पर संविधान को कमजोर करने के आरोप लगाए और कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी।
सुबोध हरितवाल ने की अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने की अपील
जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल ने कहा कि बिलासपुर से अधिक से अधिक लोगों को सभा में भाग लेना चाहिए। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से रायपुर जाने वाली गाड़ियों का विवरण जिला कांग्रेस कमेटी में दर्ज कराने को कहा।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि जांगिड़ के मार्गदर्शन में पार्टी ने पूर्व में कई सफल आंदोलन किए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सात जुलाई की आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने राज्य की भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि दो वर्षों में सरकार की कोई ठोस उपलब्धि नहीं रही है और प्रदेश अपराध के क्षेत्र में आगे बढ़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जंगल और जमीन को उद्योगपतियों को बेच रही है।
बैठक में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक रश्मि आशीष सिंह, शैलेष पांडेय, सियाराम कौशिक, पूर्व महापौर रामशरण यादव सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।उक्त जानकारी शहर कांग्रेस प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने दी ।

प्रधान संपादक