दुर्ग। जिले में सड़क हादसों में कमी लाने और यातायात व्यवस्था को सुरक्षित एवं सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऑपरेशन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर कुम्हारी से गुरुद्वारा तिराहा तक डिवाइडर में की गई वैध-अवैध कटिंग को बंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।




पुलिस के अनुसार, रात के समय डिवाइडर में बनी इन कटिंग से अचानक सड़क पार करने की घटनाएं हो रही थीं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। इस संबंध में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में चर्चा हुई थी, जिसके आधार पर संबंधित विभाग को इन कटिंग को बंद करने के निर्देश दिए गए थे। अब इन निर्देशों के पालन में ऐसे सभी कटिंग को बंद किया जा रहा है। इसके साथ ही दुर्ग-भिलाई के प्रमुख चौक-चौराहों में आवागमन को आसान बनाने के लिए लेफ्ट टर्न फ्री को भी अमलीजामा पहनाया जा रहा है। पहले यह काम स्टॉपर के माध्यम से किया जा रहा था, अब पटेल चौक पर डिलिनेटर बोलार्ड लगाकर इसे स्थायी रूप से व्यवस्थित किया गया है। इस संबंध में भी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में चर्चा की गई थी और संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। अभियान के तहत सड़क इंजीनियरिंग में सुधार, अतिक्रमण हटाने, जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन और लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई जैसे चार प्रमुख बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है।




प्रधान संपादक